Header Ads Widget

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस इस बार 11 अक्टूबर को मनाया जायेगा।

टीकमगढ़, । अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस इस बार 11 अक्टूबर 2020 को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भारत सरकार एवं कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में त्रिस्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। पोषण की अवधारणा को विचार व आचार दोनों में लाने के लिये जिले की बालिकाओं व अभिभावकों को शामिल करते हुये पूरे जिले में 9 अक्टूबर 2020 के दिन व्यंजन एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम से बालिका शिक्षा तथा स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली महिलाओं/युवतियों को भी सम्मानित करने का कार्य बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ ब्रांड अम्बेसडर के रूप में किया जायेगा।
इसके तहत पाॅक्सो एक्ट के साथ लैंगिग उत्पीडन एवं जेंडर आधारित कार्यशाला का आयोजन 10 अक्टूबर 2020 आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षकों के साथ किया जा रहा है, जिसमें छतरपुर से आमंत्रित विशेष प्रशिक्षणकर्ता द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2020 को पूरे जिले की प्रतिभावान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाली बालिकाओं का विशिष्ट सम्मान समारोह कलेक्टर सभाकक्ष में किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments