सिंगरौली थाना मोरवा चौकी गोरबी की कार्रवाई
बिना सूचना व शासकीय अनुमति के मोरवा बरगवां मार्ग में रास्ता बंद कर पाइपलाइन डालने के लिए वाहन रोकना पड़ा भारी दो एनसीएल अधिकारी व ठेकेदार पर विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज लगभग तीन घंटे से उपर लगा रहा लम्बा जाम ।
सिंगरौली । दिनांक 19 को शाम करीब 8:00 से 11:00 के बीच एनसीएल ब्लॉक बी गोरबी के अधिकारी नरेंद्र कुमार तथा ठेकेदार बलराम जैन के द्वारा मेन रोड से ब्लॉक भी खदान जाने वाले रोड पर बिना सूचना बिना शासकीय अनुमति के रोड को खोदकर पाइप डालने का कार्य कराया जा रहा था तथा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी जिस कारण मोरवा बरगवां मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया जिससे अति आवश्यक वाहन एंबुलेंस एवं छोटे बड़े सभी वाहनों का आवागमन बंद हो गया तथा यात्री वाहन की सवारी काफी असंतुष्ट होकर मार्ग में इकट्ठा हो गए जिससे कोरोनावायरस संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग हेतु दिए गए शासकीय निर्देशों का उल्लंघन किया गया तथा एनसीएल अधिकारी एस ओ पी सुनील तिवारी को अवगत कराने पर भी उनके द्वारा गैर जिम्मेदाराना बात की
थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर परिहार को घटनास्थल पर भेजा गया जिस पर उप निरीक्षक सुधाकर परिहार द्वारा तीनों व्यक्तियों सुनील तिवारी नरेंद्र कुमार एवं बलराम के खिलाफ अपराध क्रमांक 376 धारा 188 341 269 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
No comments