अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी ने राजघाट बांध का किया निरीक्षण।
बांध में बढ़ते जलभराव पर जताई चिंता लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह ।
ललितपुर (रमेश श्रीवास्तव) । शनिवार को ललितपुर में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने राजघाट बांध का किया निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने राजघाट बांध में बढ़ रहे जल स्तर के कारण नदी के किनारे बसे गांव के लोगों को सूचित कर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं लोगों से कहा गया है की नदी के किनारे बसने वाले गांव के लोग जल्दी से जल्दी अपने अपने घर खाली कर दें और सुरक्षित जगह पंहुचने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की कभी क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है और बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है बांध पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण कभी भी गेट खोले जा सकते हैं जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं जिससे मकान ढह सकते हैं जनहानि भी हो सकती है इसके लिए सभी को सूचित कर दिया गया है। ज्ञात हो की ललितपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जनपद के तमाम बांध जलमग्न हो गये है और सभी गेट खोले जाने की स्थिति में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं ।
No comments