अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टरों पर कार्यवाही
पलेरा (मनीष यादव) । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे द्वारा अवैध रेत की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं एसडीओपी अनुविभाग विभाग जतारा योगेंद्रसिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में पलेरा थाना प्रभारी अमित साहू द्वारा कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर पावर ट्रेक 439 डीएम ट्रैक्टर ग्राम लारौन से अवैध रेत से भरा हुआ मुखबिर की सूचना पर जप्त किया मौके से आरोपी चालक फरार अपराध धारा 379 तहत 53 मध्य प्रदेश गौड खनिज अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तत्पश्चात पुनः मुखबिर की सूचना पर ग्राम आलमपुरा में बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर 275 डीआई अवैध रेत से भरा हुआ ग्राम आलमपुरा पडुवा रोड पुलिया के पास से जप्त किया आरोपी चालक मौके से फरार हो गया जिस पर धारा 379 तहत 53 मध्यप्रदेश गौड खनिज अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित साहू कमल विक्रम पाठक आकाश रूसिया एवं थाना समस्त स्टाफ की अहम भूमिका रही
No comments