कनेरा चौकी पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली की जप्त ।
टीकमगढ़ । पुलिस महानिरीक्षक सागर ,पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा के आदेशनुशार एवं थाना प्रभारी बम्होरीकला के मार्गदर्शन मे दिनांक 30-8-2020 को चौकी कनेरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम बराना से आरोपी सुरेंद्र पिता जानकी जोशी उम्र 32 साल निवासी कछोरा से रेत का अबैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर जप्त किया जाकर धारा 379 ता.हि 53 ख म.प्र खनिज गौड अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही मे उप.निरी शेलेन्द्र कुशवाह ,आर. मुकेश कुशवाह, आर.नागेंद्र यादव ,आर.तरूण गधर्व की विशेष भूमिका रही ।
No comments