जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस को लेकर तालबेहट पुलिस ने किया कस्वा में पैदल मार्च।
ललितपुर । श्रीकृष्ण जनमाष्टमी एवं आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर तालबेहट कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को नगर में पैदल मार्च कर नागरिकों को से आगमी सभी पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की है ।
मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च किया।इस दौरान पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस को आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से घर में ही मनाने की अपील की।इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 की को देखते हुए अपने घरों में रहकर पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गई।इस दौरान सीओ देवेंद्र कुमार सिंह,कोतवाली तालबेहट प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ,एसआई अरविंद कुमार ,एसआई अब्दुल नईम सिटी इंचार्ज, अजय कुमार यादव ,एसआई राम अवतार ,एसआई राम चरण वर्मा एसआई, एसआई सुरेश कुमार चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं