ललितपुर शहर के तालाबपुरा मोहल्ले में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा ।
7 अगस्त को तालाब पुरा में दिनदहाड़े दिया था चोरी घटना को अंजाम।
दतिया जिले का भांडेर निवासी निकला चोरी की घटना को अंजाम देने वाला किशोर ।
ललितपुर (रमेश श्रीवास्तव ) । बीते सात अगस्त को मोहल्ला तालाब पुरा में एक बदमाश द्वारा दिन दहाड़े एक चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एक मुस्लिम परिवार के यहां से लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया था शहर में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी।
बीते सात अगस्त को मोहल्ला तालाब पुरा निवासी महिला शकीला के घर से लाखों रुपए नगद व जेवरात चोरी हो गए थे जिसकी रिपोर्ट पीड़िता द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर में दर्ज कराई गई थी । चोरी की इस घटना को पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने गंभीरता से लेते अधिकारियों को चोरी की घटना का सीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे । अपर पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर केशव नाथ के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी श्री संजय शुक्ला जी एवं एसओजी टीम और सर्विलांस टीम घटना के खुलाशा करने में जुटी थी अपना-अपना काम कर रही थी जिसमें सदर चौकी इंचार्ज एसआई सतीश कुशवाहा का सर्विलांस टीम के प्रभारी इसी चोरी के संबंध में नदी पुरा हाईवे चौराहे पर खड़े होकर चोरी की घटना के समबंध में लोगों से चर्चा एवं जानकारी कर रहे थे । तभी मुखबिर ने सूचना दी कि तालाब पुरा में चोरी करने वाला व्यक्ति सामने मोटरसाइकिल पर आ रहा है उसे तत्काल रोक कर उसकी जामा तलाशी ली जामा तलाशी में पॉलिथीन में एक लाख बत्तीस हजार 900रुपया नगद एवं दो पीली धातु की झुमकी बरामद की गई है पकड़े गए चोर ने अपना नाम नावेद खान उर्फ अमन पुत्र जाहिद का उम्र 16 वर्ष निवासी बजरिया कस्बा थाना भांडेर जिला दतिया मध्य प्रदेश बताया जिसे पुलिस ने शनिवार को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया है ।
No comments