टीकमगढ़ रोड पर नहर के समीप हुआ दर्दनाक हादसा ।
ललितपुर । गुरुवार की रात में 10:30 बजे के दरमियान एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े महुआ के पेड़ से टकराकर पलट गई इसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए ललितपुर झांसी और सागर में भर्ती कराया गया है। बीते गुरुवार की रात में महरौनी निवासी राहुल मलैया अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से महरौनी से आनंदपुर आश्रम घूमने को निकले थे उनके साथ उसका भाई शिद्धार्थ मलैया एवं उसके तीन मित्र बेदान्त नायक ,कौशिम सिंघी,अमन चौधरी साथ में जा रहे थे अभी टीकमगढ़ रोड पर दाल मिल से आगे ही निकले ही थे नहर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गई इसमें कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो घायलों को उपचार के लिए ललितपुर झांसी और सागर में भर्ती कराया गया है वहां पर उक्त घायलों का उपचार चल रहा है। बताया गया है कि पांचों महरौनी निवासी युवक आपस में मित्र थे और दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे कोरोना संकट के चलते देश में लगे लॉकडाउन के कारण अपने पैतृक कस्वा महरौनी में रह रहे थे वह लोग प्रतिदिन घूमने जाया करते थे और कुछ समय घूम फिर कर दोस्तों के साथ विताते थे गुरुवार की रात्रि में भी यह पांचों लोग घूमने को निकले करीब 10:30 बजे के लगभग इनकी कार टीकमगढ़ रोड पर महुआ के पेड़ से टकरा गई इसमें वेदांत नायक पुत्र बृजेश नायक की मौके पर ही मौत हो गई वही वहीं राहुल मलैया की झांसी मेडिकल कॉलेज में जाते समय रास्ते में मौत हो गई सिद्धार्थ मलैया का जिला अस्पताल ललितपुर में उपचार चल रहा है और अमन चौधरी पुत्र आमोद चौधरी का इलाज झांसी मोडीकल कालेज में चल रहा है कोसिम पुत्र राजीव सिंघई मोनू पत्रकार के पुत्र का इलाज सागर मध्य प्रदेश में चल रहा है।
0 Comments