चंदेरा पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त ।
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत खरे के निर्देशन चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एम एल चौरसिया , एसडीओपी जतारा योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में
आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम स्यावनी में एक ट्रैक्टर रेत का परिवहन करते जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु थाने पर टीम गठित कर बड़ी मेहनत मशक्कत से घेराबंदी कर ग्राम स्यावनी में नाले के पास से अवैध रेत का परिवहन करते एक स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर ट्रॉली रेट से भरी हुई जप्त कर आरोपी संदीप अहिरवार पिता राम रतन अहिरवार उम्र 24 साल निवासी स्यावनी के विरोध धारा 379 तहित व 53 गोंड खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव ,आर शंभू प्रजापति ,आर वेद प्रकाश शर्मा ,आर अमित अहिरवार, आर केपी दांगी, आर अरविंद सुमन, आर अरविंद अहिरवार, आर खड़क सिंह, राजदीप, कमलेश राय की अहम भूमिका रही
No comments