छत्तीसगढ़ की तर्ज सरकार करे गोबर की खरीद व विंध्य प्रदेश अलग राज्य बनाने की मांग :-लक्ष्मण तिवारी
सिंगरौली । जन अस्मिता यात्रा के माध्यम से सिंगरौली पहुंच कर पत्रकारों से रुबरु होते हुए सरकार से गोबर,गोमूत्र खरीदने की मांग की जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। किसानों को उचित मूल्य पर खाद समय पर मिले और इस तरह पशुओं की भी रक्षा होगी व सड़क पर दुघर्टना में कमी आयेगी।
आज जब प्रदेशवासी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, सरकारी समितियों में खाद भी नदारत है। बिजली उपभोक्ताओं से मनमानी तरीके से बीजली बिल वसूली की जा रही है और बिल न देने पर कनेक्शन काट दिया जा रहा। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर *विंध्य क्षेत्र* को अलग प्रदेश बनाना समय की मांग है जिसे मध्यप्रदेश सरकार पूरा करे अर्थात विंध्य को अलग राज्य का दर्जा प्रदान करे।
No comments