पलेरा पुलिस ने एक स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार ।
टीकमगढ़/ पलेरा । तेजतर्रार थाना प्रभारी अमित साहू के आते ही अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है लगातार चोरी की वारदातें कम हुई है वहीं कई चोरों और कई अपराधियों को थाना प्रभारी ने पकड़ा है कई रेत परिवहन पर कार्यवाही करके अंकुश लगाया है पुलिस महानिरीक्षक सागर जॉन अनिल शर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज विवेक राज सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गुंडा मवाली आरोपी अवैध रेत अवैध शराब का अवैध शस्त्र की धरपकड़ स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामिली के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रशांत खरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया अनुविभागीय अधिकारी योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित साहू को सूचना प्राप्त हुई कि माननीय न्यायालय जतारा के प्रकरण क्रमांक 657 / 16 धारा 341 323 ,294, 506 तहत में जारी स्थाई वारंटी घासीराम पिता भजन आदिवासी उम्र 40 साल निवासी बगारभाटा थाना पलेरा उसके घर से गिरफ्तार किया गया है इसके साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेपुरा स्कूल के पास एक लोहे काछोला लिए घूम रहा था जिससे आरोपी को पकड़कर जप्त कर लिया है अपराध की मांग क्रमांक 348 /20 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध मामला किया गया आरोपी गणों को गिरफ्तार कर जेआर न्यायालय जतारा में पेश किया गया उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक अमित साहू थाना प्रभारी पलेरा उपनिरीक्षक आकाश रूसिया ज्ञान सिंह आर भास्कर सत्येंद्र सिंह पुलिस थाना पलेरा की अहम भूमिका रही
पलेरा पुलिस ने एक स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार ।
Reviewed by टीकमगढ़ दर्पण
on
August 23, 2020
Rating: 5

No comments