टीकमगढ़ पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइल बरामद कर आवेदकों को सौंपे ।
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया के मार्गदर्शन में गुम हुए मोबाइल को खोजने हेतु विशेष अभियान चलाया गया ,जिसके तहत साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त होते हैं उनको सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए जाए तथा आवेदकों को उनके मोबाइल सुपुर्द किए जाएं।
इसी अभियान के तहत कोरोनावायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.एल. चौरसिया द्वारा गुम हुए 20 मोबाइल कीमती लगभग ₹200000 के आवेदकों को सुपुर्द किए गए.|
मोबाइल खोजने में साइबर सेल से उपनिरीक्षक मयंक नगायच ,आरक्षक 371 रहमान खान ,आरक्षक 132 मुकेश राजगीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिन आवेदकों के मोबाइल मिले हैं ।
1. मोहित खरे 2. सुरेंद्र पाठक 3. सुरेंद्र गोस्वामी 4. बिहारी लाल अहिरवार 5. दिनेश रैकवार 6. अरुण शर्मा 7. रामदीन यादव 8. मुकेश रैकवार 9. मुकेश भट्ट 10. जगदीश प्रसाद 11. ललित माधवी राही 12. उषा अहिरवार 13. सीता यादव 14. मुकेश रिछारिया 15. आकाश सिंह दांगी 16. निशांत सिंह 17.भगवत प्रसाद शुक्ला 18. मुलायम घोष 19. महेंद्र पुरोहित 20. शम्सुल रहमान खान ।
No comments