आबकारी विभाग ने कबूतरा डेरा पर छापामार कार्रवाई कर हजारों लीटर लहन किया नष्ट ।
ललितपुर। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल, उप आबकारी आयुक्त झाँसी एस के राय के आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी ललितपुर सुभाष चंद्र के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार, गौरव मिश्रा व अमित कुमार कुशवाहा मय हमराह सिपाहियों के साथ जिले का चर्चित कबूतरा डेरा घटवार व ग्राम टौरिया में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उन्होंने मौकेसे तीन अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 58 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 22 सौ किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ के तहत सबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया। दौरान दविश आबकारी टीम मे प्रधान आबकारी सिपाही अंजनी पाल आबकारी सिपाही रमाकांत,आशिक अली महिला आबकारी सिपाही दीपा कपूर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं