कोंग्रेस नेताओ का दल खरगापुर पहुचा निष्पक्ष जांच की उठाई मांग।
तत्कालीन टीआई सुनील शर्मा द्वारा 9 लोगो को गलत फसाने को लेकर स्थानीय लोगो मे आक्रोश।
टीकमगढ़ (मनीष यादव ) । खरगापुर में सोनी परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर की थी आत्मा हत्या, काग्रेस नेताओ ने खरगापुर पहुचकर निष्पक्ष जांच की उठाई मांग,तत्कालीन टीआई सुनील शर्मा द्वारा 9 लोगो को झूठे मामले में फसाया,
काग्रेस नेताओ ने उठाई टीआई सुनील शर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग,काग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा,छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी,नीरज दीक्षित,जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी,लखन सिंह यादव,किरण अहिरवार, सोनी समाज के राष्टीय अध्यक्ष नरेश सराफ,पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह ने खरगापुर पहुच कर निष्पक्ष जांच की उठाई मांग,9 लोगो को झूठा फसाने को लेकर स्थानीय लोगो मे आक्रोश,कोंग्रेस नेताओ ने परिवार को सहानुभूति देते हुए परिवार के साथ दुःख किया जाहिर ।
0 Comments