चंदेरा पुलिस ने 3 ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन करते हुए किए जप्त
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ प्रशांत खरे के निर्देशन चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया व एसडीओपी जतारा योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में रात्रि करीब 2:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई ग्राम में में तीन ट्रैक्टर रेत का परिवहन कर रहे जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु थाने पर टीम गठित कर बड़ी मेहनत मशक्कत से घेराबंदी कर ग्राम मैदवारा में हाई स्कूल के पास से अवैध रेत का परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया जिनके चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए जिसमें दो ट्रैक्टर सोनालिका नीले रंग के व तीसरा ट्रैक्टर स्वराज नीले रंग का जिनकी ट्रॉली में रेत भरी हुई थी उक्त तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है अग्रिम कार्रवाई हेतु खनिज अधिकारी टीकमगढ़ के लिए पत्र लिखकर भेजा गया
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव, सुकरात राय, आर शंभू प्रजापति, आर वेदप्रकाश प्रकाश शर्मा, आर अमित अहिरवार, आर केपी दांगी, आर रामरतन पटसरिया, आर अरविंद अहिरवार, आर खड़क सिंह, राजदीप, कमलेश राय, की अहम भूमिका रही
No comments