टीकमगढ़ । जिले के खरगापुर नगर में 28, 29 जुलाई की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों के द्वारा अहमद भाई चौधरी के घर की छत से नीचे उतारकर नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात की पेटी लेकर चोर रफूचक्कर हो गए जिसकी सूचना अहमद भाई चौधरी ने खरगापुर थाने में आकर 3 अगस्त को सूचना दी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 175/20 धारा 457,380 मामला दर्ज कर लिया गया ।
जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे को दी गई पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चोरी की रकम को देखते हुए चोरों को पकड़ने के लिए थाना खरगापुर में पुलिस की एक टीम गठित की जिसमें खरगापुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक परमात्मा सिंह उप निरीक्षक राजवीर सिंह यादव सहायक उप निरीक्षक आर एल कॉल सहायक उपनिरीक्षक रविशंकर बिरथरे इसराइल खान फूल सिंह शर्मा अजय आर्य अरविंद योगेश रामनारायण गौरी शंकर आदि पुलिस की टीम ने मुखबिर से सूचना पाकर शक के संदेह पर तीन लोगो से पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 50 हजार नगद व एक लाख बहत्तर हजार के सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए वह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया आरोपियों में गुल्लू मुसलमान आसिफ पठान लाल खान तीनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।
0 Comments