चंदेरा पुलिस ने 12 बोर के कट्टा और जिंदा कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन मैं चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया और एसडीओपी जतारा योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में आज मुखबिर की सूचना पर फतेह के खिलाफ तबेला के पास से आरोपी शेर सिंह उर्फ शैलेंद्र यादव पिता विकास यादव उम्र 18 साल 6 माह निवासी फतेह के खिरक के कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा एक 12 बोर का जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव ,आर शंभू प्रजापति ,आर वेद प्रकाश शर्मा ,आर अमित अहिरवार, आर केपी दांगी, आर अरविंद सुमन, आर अरविंद अहिरवार, आर खड़क सिंह, राजदीप, कमलेश राय की अहम भूमिका रही ।
No comments