Header Ads Widget

दबंगों ने गायों के पानी पीने वाले रास्ते को किया बंद, तीन दिन से पानी के लिए व्याकुल ।


मोहनगढ़।( राकेश भास्कर) । जहां देश में गायों को बचाने के लिए भले ही अनेक संस्थाएं एवं  हजारों गौ सेवक काम कर रहे हो, एवं उनकी रेख देख एवं सुरक्षा  की जिम्मेवारी  उठा रहे हो  लेकिन दबंगों को  अपनी कमाई करने एवं  एवं घर भरने  के आगे गायों की भूख प्यास की क्या चिंता लगभग 10 गांव की  गायों को पानी पीने का एक मात्र स्थान नंदनवार तालाब है वह पूरी तरह शासकीय है जिस पर आस-पास के गांव के दबंग लोग अपनी मनमानी चलाकर कब्जा किए हुए हैं और अब वह  उस शासकीय भूमि को अपनी बपौती समझने लगे हैं उसी के चलते ग्राम बिलारी की  गायों को  चरने एवं पानी पीने के लिए  रोका जाता है  हद तो तब हो गई  जब  गांव की  प्यासी गाये दो-तीन दिन  पानी की टक टंकी लगाएं  देखती रही  और दबंगों ने  प्यासी गायों को पानी नहीं पीने दिया । जिससे  गायों की स्थिति बद से बदतर हो गई  और  इस गंभीर हालातों के चलते  दो तीन गायों की  तो मौत हो गई  फिर भी  दबंगों का  दिल नहीं पसीजा जिससे गुस्साए गांव के लोगों ने तहसील मोहनगढ़ पहुंचकर तहसीलदार महोदय को मामला अवगत कराया और शासन प्रशासन से गौ रक्षा की गुहार लगाई वही बिंदारी गांव की गांये जिस तालाब में पानी पीने के लिए जाती हैं उस रास्ते को ग्राम बंधा के कुछ दबंगों द्वारा बीच रास्ते में तारों की फेंसिंग करके रोक दिया गया जिससे 3 दिन से ग्राम बिंदारी की गायों को पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है विवश होकर आज लगभग बिंदारी गांव से डेढ़ सौ व्यक्ति मोहनगढ़ तहसील में पहुंचे और रास्ता खुलवाने के लिए सामूहिक रूप से मोहनगढ़ तहसीलदार को एक आवेदन पत्र दिया और कहा कि शीघ्र अति शीघ्र हमारे गांव की गांये जिस रास्ते से तालाब में पानी पीने जाती हैं उसे खुलवाने की कृपा करें जिससे   हमारी गांये प्यास से मर रही हैं उन्हें बचाया जा सके जिस पर मोहनगढ़ तहसीलदार ने कहा कि दो दिवस के अंदर दबंगों द्वारा जो रास्ता अवरोध किया है वह खुलवा दिया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments