छप्पर तोड़कर घर में घुसा तेंदुआ गौ वंशों को उतारा मौत के घाट।
ललितपुर (रमेश श्रीवास्तव) मडावरा क्षेत्र के गांव बारई गांव में बीती रात जंगली जानवर तेंदुए ने गांव से बाहर बने एक किसान के घर का छप्पर तोड़कर घर के भीतर बंद चार गौ वंशों को मौत के घाट उतार दिया जिसमें एक गाय और तीन बछड़े शामिल है। पशु मालिक ने इस घटना के संबंध में वंन क्षेत्राधिकारी मडावरा एमएम खान को प्रार्थना पत्र देकर घटना के संबंध में जानकारी दी एवं क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने की मांग की है। मडावरा क्षेत्र के कई गांव जंगल में बसे जिनमें अक्सर जंगली जानवरों से आम आदमी का सामना हो जाता है जंगली जानवर राह चलते ग्रामीणों पर भी हमला करके घायल कर देते हैं तो वही पालतू जानवरों का शिकार करते रहते हैं जिसमें कभी गाय कभी भैंस बकरियां आदी को मारकर खा जाते हैं बारई निवासी जनक सिंह पुत्र इमरत सिंह ने बताया की रविवार की रात हम अपने बाड़े में बने घर का ताला लगाकर गांव में चला गया था सुबह जब आकर देखा तो की मेरी एक गाय और तीन बछड़े मृत पड़े हैं । तेंदुए ने घर का मजबूत छप्पर तोड़कर अंदर घुस कर गोवंश को मौत के घाट उतार दिया बीते 1 दिन पहले एक गाय और एक बछड़े का भी स कर लिया था ।गांव में इस तरह की एक माह से घटनाएं घट रही है लेकिन वन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है गांव के कई जानवर जंगली जानवरों के शिकार हो चुके हैं।
No comments