टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुये आने वाले त्यौहारों की अवधि में बाजार एवं अन्य स्थान पर होने वाली भीड़ से कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को देखते हुये, लोक स्वास्थ्य हित एवं लोकशांति बनाये रखने के उद्देश्य से 31 जुलाई रात 8 बजे से 4 अगस्त सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण जिले में लॉक डाउन घोषित करने हेतु केलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुभाष कुमार द्विवेदी ने आदेश जारी किये।
आम जन से अनुरोध है कि 2 दिन पूर्व आदेश जारी किया गया है ताकि आप लोग बाजार में भीड़ न लगाएं सिर्फ 3 दिन का लॉक डाउन है, अतः आवश्यक होने पर ही बाजार ख़रीदादारी करने जायें। मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें।
0 Comments