राष्ट्रीय खाद आपूर्ति विभाग मजदूर संघ द्वारा मोहन लाल अहिरवार जिला महासचिव और रोहित यादव पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त ।
राष्ट्रीय खाद आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सुमन के दिशा निर्देशन एवं टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष चतुर्भुज कुशवाहा के नेतृत्व पर संघ में मोहन लाल अहिरवार (एडवोकेट) को जिला महासचिव और रोहित यादव मडाहार पलेरा को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इस नियुक्ति पर दोनों पदाधिकारीयों को सभी इष्ट मित्रों ने ने मिठाई खिलाकर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई जिसमें विश्वदीप चौहान ,इकरार खान, राजदीप सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष ,रोहित यादव ब्लॉक अध्यक्ष ,कैलाश अहिरवार, इमरान खान , शिवा सोनी ,कमलेश अहिरवार और भी सभी लोग शामिल है ।
No comments