Header Ads Widget

चिटफंड /सोसाइटी फ्रॉड संबंधित शिकायतों के निराकरण शिविर


  
 आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ़ एवं जिले के समस्त थानों में चिटफंड कंपनियों/ सोसायटीओं द्वारा किए गए फ्रॉड से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु जिले के नागरिकों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर एवं जिले के समस्त थानों में कुल 16 कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जहां पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  प्रशांत खरे उपस्थित रहे 78 शिकायतों के आवेदन प्राप्त किए जिनमें सहारा इंडिया कंपनी विरुद्ध 58 शिकायतें प्राप्त हुई पीएसीएल इंडिया लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध 06 शिकायतें प्राप्त हुई जीवन सुरभि डेयरी एंड एलाइंस लिमिटेड जीवन सुरभि एग्रोटेक एंड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध 03 शिकायतें प्राप्त हुई कल्पतरु होम कंपनी के विरुद्ध 03 शिकायतें प्राप्त हुई चंबल मालवा स्वायत्त व साख सहकारी मर्यादित मुरार ग्वालियर के विरुद्ध 03 शिकायतें प्राप्त हुई रवि पवार पुत्र शंभू पवार इंदौर टावरों के लगाने के कमीशन के बारे में 01 शिकायत प्राप्त हुई आपसन 1 इंडस्ट्रीज लिमिटेड के विरुद्ध एक शिकायत प्राप्त हुई बिस्वास ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध 01 शिकायत प्राप्त हुई प्रभात चतुर्वेदी इंसाफ प्रीत ट्रैक्टर एजेंसी टीकमगढ़ के विरुद्ध 01 शिकायत प्राप्त हुई स्टार इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बी स्टार प्रड्यूसर कंपनी लिमिटेड के विरुद्ध 01 शिकायत प्राप्त हुई एवं जिले के अन्य थानों में 06 शिकायतें प्राप्त की गई इस प्रकार टीकमगढ़ जिले में चिटफंड /सोसायटी फ्रॉड से संबंधित कुल 84 शिकायतें प्राप्त की गई।

Post a Comment

0 Comments