ललितपुर। शाखा डाकघर उमरिया में वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते महिलाये विशेष लिफाफों द्वारा भाइयों के लिए राखी भेज रही हैं। इस बार माता बहिने राखी भेजकर ही अपने भाइयो के लिए दुआए मांगेगी। वही भाई भी बहिन के द्वारा भेजी गयी राखी को बांध बहिनों की रक्षा का संकल्प लेंगे। शाखा डाकघर उमरिया द्वारा बताया गया की इस बार डाक विभाग द्वारा पानी से न गलने बाले लिफाफों की व्यवस्था की गयी है। इतनी संख्या में पहली बार महिलाओ द्वारा राखियाँ भेजी जा रही हैं। उनके लिए सेनेटाईजेशन की अलग से व्यवस्था की गयी है। अब ग्रामीण डाकघरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डाक विभाग द्वारा एनएससी, केव्हीपी, पीपीएफ व एससीएसएस खाते खोलने की भी स्वीकृति दे दी है। पर जब तक यह ग्रामीण डाकघर 4/5 घंटे ही अधिकृत खुलेंगे फिर मोदी सरकार की देश को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा कैसे पूरी हो पायेगी।
0 Comments