टीकमगढ़ । विगत कुछ दिनों से लिधौरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ गई थी जो पुलिस के लिए वाहन चोरों को पकड़ना एक चुनौती बन गयी थी। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने उक्त चोरी की घटनाओं मे संलिप्त आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे तथा अनुविभागीय अधिकारी योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लिधौरा उप निरीक्षक हिमांशु भिंडिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था उक्त टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और मुखबिर से सूचना प्राप्त की गई और थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया की मेहनत व प्रयास से आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी जिसमें आरोपी प्रवेश गंगेले उम्र -22 साल निवासी ग्राम मरगुवा तथा
विक्कू उर्फ अरुण ठाकुर पिता बृजपाल सिंह ठाकुर उम्र- 22 साल निवासी गुरसराय जिला झांसी हाल निवासी ग्राम दल्लूपुरा थाना लिधौरा जिला टीकमगढ़ यह दोनों अपराधी कई घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे जिससे जिससे क्षेत्र में इनका बोलबाला एवं दहशत का माहौल बना हुआ था उपरोक्त दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी लूट ,चोरी एवं अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन अपराध थानों में पंजीबद्ध किए जा चुके हैं उक्त आरोपियों से निम्न वाहन बरामद किए गए.
(1). थाना लिधौरा की अपराध क्रमांक 268 /20 में मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स MP36 MJ 7720 लिधौरा से चोरी.
(2). थाना ओरछा के अपराध क्रमांक 186/20 में हीरो स्प्लेंडर प्रो चेचिस नंबर MBLHA 10A9E9B00612 नंबर प्लेट हटा दी गई थी ओरछा से चोरी.
(3) हीरो एचएफ डीलक्स चेचिस नंबरMBLHAR254H9C00449 नंबर प्लेट हटा दी गई थी हर कनपुरा चंदेरा से चोरी.
(4) हीरो एचएफ डीलक्स चेचिसMBHLA7152J4C01877 नंबर प्लेट हटा दी गई थी ओरछा से चोरी.
(5) हीरो पैशन प्रो चेचिस नंबर MBLHR183HHB11425 नंबर प्लेट हटा दी गई थी ग्राम बमोरी दिगोड़ा से चोरी.
(6) हौंडा शाइन चेचिस नंबर ME4JC65BHKG068530 नंबर प्लेट हटा दी गई थी ग्राम. -बिरोरा पृथ्वीपुर से चोरी.
(7) हीरो स्प्लेंडर प्रो चेचिस नंबर MBLHA10APDHF00883 नंबर प्लेट हटा दी गई थी बंधा मोहनगढ़ से चोरी.
उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना लिधौरा से थाना प्रभारी उप निरीक्षक हिमांशु भिंडीया, उनि चंदन शाक्य व आरक्षक मनोज ,सूर्य प्रताप ,राजकुमार ,ललित ,राहुल व महिला आरक्षक मनीषा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
0 Comments