थाना बम्हौरी कलां अंतर्गत ग्राम दिनाऊ में 13 वर्षीय नाबालिक लड़की की छत से गिरकर हुई मौत ।
टीकमगढ़ जिले के थाना बम्होरी कला अंतर्गत ग्राम दिनाऊ में एक 13 वर्षीय नाबालिक लड़की की छत से गरकर मौत हो गई । दरअसल लड़की की मौत उस वक्त हुई जब लड़की छत पर से कपड़े लेने गई और नीचे आते समय सीढ़ियों से पैर फिसला और गले में डाला हुआ दुपट्टा लकड़ी की सीढ़ियों में फंसा गया । सीढ़ियों से नीचे गिरते ही लड़की की मौके पर ही मौत हो गई । मृत लड़की का नाम छाया यादव पिता हरिराम यादव उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है । उक्त घटना की सूचना
बम्होरी कला पुलिस को मिलते ही एएसआई रतिराम कौंदर अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
No comments